A CSR Initiative of GAIL (India) Limited
Blogs

रुद्रप्रयाग के विद्यालयों में दीवारों पर भी बिखेरा ज्ञान

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आजीविका संसाधनों में वृद्धि, स्वरोजगार तथा सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर चुकी मानव भारती सोसाइटी, देहरादून ने गेल इंडिया (लिमिटेड) की वित्तीय मदद से अब विद्यालयों को संसाधन व सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाए हैं। प्रोजेक्ट भविष्य के तहत मानव भारती सोसाइटी ने रुद्रप्रयाग जिला के 15 विद्यालयों में बिल्डिंग एड लर्निंग एड (बाला) के तहत आकर्षक चित्रकारी से विभिन्न विषयों का ज्ञान कराया जा रहा है।

 

रुद्रप्रयाग जिला के राजकीय बालिका इंटर कालेज रुद्रप्रयाग, राजकीय बालिका इंटर कालेज अगस्त्यमुनि, राजकीय इंटर कालेज चोपता, राजकीय इंटर कालेज मालतोली, राजकीय इंटर कालेज सिद्धसौंड़, राजकीय इंटर कालेज कोटबांगर, राजकीय इंटर कालेज बुढ़ना, राजकीय इंटर कालेज फाटा, राजकीय इंटर कालेज बसुकेदार, राजकीय इंटर कालेज भीरी, राजकीय इंटर कालेज गुप्तकाशी, राजकीय इंटर कालेज कोठगी, राजकीय इंटर कालेज घंघासू बांगर, राजकीय इंटर कालेज चौरिया, राजकीय  कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊखीमठ में प्रोजेक्ट भविष्य के तहत पूर्व में सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन व इंसीनिरेटर उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

   

इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए गेल इंडिया की वित्तीय मदद से जरूरी संसाधन प्रदान किए गए। विद्यालयों की दीवारों पर बाला वर्क के मानकों को ध्यान में रखते हुए पेंटिंग वर्क कराया गया। विद्यालयों की दीवारों पर चित्रों के माध्यम से विभिन्न विषयों की जानकारी दी जा रही है।