A CSR Initiative of GAIL (India) Limited
Blogs

कोविड-19 से जंग के लिए मार्गदर्शिका

कोविड-19 संक्रमण से पूरा विश्व बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दुनिया से इस महामारी का अंत कब होगा, कोई आकलन नहीं कर सकता। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें उन निवारक उपायों का पालन करना होगा, जो चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लगातार बताए जा रहे हैं। हम सतर्क रहकर, सजगता और सावधानी बरत कर इससे बच सकते हैं। वर्तमान में देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन फिर भी हमें उन सभी उपायों को स्वयं पर लागू करना होगा, जो संक्रमण से हमारी सुरक्षा करते हैं।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला में आपदा प्रभावितों के दीर्घगामी पुर्नवास कार्यों को वित्तीय सहयोग करने वाले गेल (इंडिया) लिमिटेड और कार्यदायी संस्था मानव भारती सोसाइटी ने कोरोना संक्रमण के दौर में जनजागरूकता के लिए कोविड-19 मार्गदर्शिका  पुस्तिका का प्रकाशन किया। इस पुस्तिका में विभिन्न स्रोतों संकलित किए गए तथ्य हैं, जिनके माध्यम से लोगों को कोविड-19 रोग से बचाव के बारे में बहुत सारी जानकारियां उपलब्ध होंगी।

कोविड-19 मार्गदर्शिका  पुस्तिका में कोविड-19 के लक्षणों से लेकर संक्रमित होने की स्थिति में किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया गया है। साथ ही, इसमें विशेषज्ञों की राय के माध्यम से बताया गया कि किस स्थिति में क्या करना चाहिए। प्रोनिंग यानी घर में रहकर शरीर में आक्सीजन के स्तर को बढ़ाने की प्रक्रिया को विश्वस्त स्रोत के माध्यम से बताने की पहल की गई है।

और भी बहुत सी जानकारियां हैं इस पुस्तिका में। हमें विश्वास है कि पुस्तिका कोविड-19 से जंग में सहयोगी साबित होगी। धन्यवाद

डॉ. हिमांशु शेखर

निदेशक, मानवभारती सोसाइटी देहरादून