
गेल इंडिया ने बालिका स्कूलों को दी सेनेटरी वेंडिंग मशीनें
मानव भारती संस्था ने जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपी मशीनें और सामग्री
रुद्रप्रयाग जिले के दस राजकीय बालिका इंटर कालेजों को दिए गए संसाधन
दस सेनेटरी वेंडिंग मशीनें, दस इन्सीनिरेटर और 500-500 सेनेटरी नैपकीन पेड दिए
रुद्रप्रयाग। बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए गेल इंडिया ने एक और शानदार पहल की है। रुद्रप्रयाग जिला में मानवभारती संस्था के सहयोग से दस राजकीय बालिका इंटर कालेजों में सेनेटरी वेंडिंग मशीनें और इन्सीनिरेटर भेंट किए गए। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगलेश घिल्डियाल ने गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला के माध्यम से कालेजों को ये संसाधन प्रदान किए।

इससे पहले गेल इंडिया ने श्रीजन परियोजना के तहत रुद्रप्रयाग जिला के स्वास्थ्य केंद्रों को उनकी मांग के अनुसार आवश्यक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराए थे। जिलाधिकारी मंगलेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में रुद्रप्रयाग आयोजित कार्यक्रम में मानव भारती संस्था ने रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्साधिकारी को दो बायो कैमिस्ट्री एनालाइजर सहित 272 उपकरण प्रदान किए थे।