A CSR Initiative of GAIL (India) Limited
Blogs

गेल इंडिया ने दस और कालेजों को दीं सेनेटरी वेंडिंग मशीनें

रुद्रप्रयाग। गेल इंडिया के वित्तीय सहयोग से मानव भारती संस्था रुद्रप्रयाग जिला के बालिका विद्यालयों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और बालिका शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। एक बार फिर दस राजकीय बालिका इंटर कालेजों में सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीनें और इंसीनिरेटर लगाने के साथ ही हर विद्यालय को 500 सेनेटरी नैपकीन प्रदान की गईं। अभी तक 20 विद्यालयों को ये सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं।

मानव भारती संस्था के कार्यकर्ताओं ने मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला के माध्यम से अगस्त्यमुनि, बसुकेदार, चौरिया, भीरी, चोपता, कोटबांगर, घंगासू, कोटगी, मालतोली, सिद्धसौंड़ स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेजों को एक-एक सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन, एक-एक इंसीनिरेटर तथा 500-500 सेनेटरी नैपकीन पैड प्रदान किए। संस्था के कार्यकर्ता हिकमत सिंह ने बताया कि जुलाई 2019 में भी मानव भारती ने गेल इंडिया की वित्तीय मदद से फाटा, ल्वारा, गुप्तकाशी, मनसूना, राऊंलैक, कोटमा, लमगौंडी, दैड़ा, खुमेरा, ऊखीमठ के राजकीय बालिका इंटर कालेजों को ये संसाधन भेंट किए थे।

इससे पहले मई 2019 में  गेल इंडिया ने श्रीजन परियोजना के तहत रुद्रप्रयाग जिला के स्वास्थ्य केंद्रों को रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्साधिकारी को दो बायो कैमिस्ट्री एनालाइजर सहित 272 उपकरण प्रदान किए थे।

गेल इंडिया के वित्तीय सहयोग से मानव भारती संस्था रुद्रप्रयाग जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। राजकीय बालिका इंटर कालेजों में मशीनें पहुंचाने और वहां डेमो कराने में मानव भारती के वरिष्ठ कार्यकर्ता मृगेंद्र सिंह, हिकमत सिंह तथा दीपक भंडारी ने सहयोग प्रदान किया।