श्रीजन परियोजनाः अब आसान होगी पहाड़ में खेती
रुद्रप्रयाग। श्रीजन परियोजना ने रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित गांवों में कृषि को आसान बनाने के लिए पावर टिलर, थ्रेसर, ब्रश कटर सहित अन्य उन्नत कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया। बुधवार को देहरादून से आए ट्रेनर शहजाद ने ऊखीमठ ब्लाक के संसारी तथा जखोली ब्लाक के लावड़ी में ग्रामीणों को पावर टिलर से खेत जोतने का प्रशिक्षण दिया।
रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित दस गांवों में लगातार साढ़े चार साल से श्रीजन परियोजना का संचालन किया जा रहा है। गेल इंडिया से वित्त पोषित श्रीजन परियोजना का संचालन मानवभारती संस्था कर रही है। पहाड़ में खेती को सरल बनाने के लिए ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि और जखोली ब्लाक के परियोजना वाले गांवों को फसल बोने व काटने वाले अतिरिक्त संसाधनों के साथ पावर टिलर, गेहूं थ्रेसर, मंडुवा थ्रेसर आदि उपलब्ध कराए जाने हैं। इन कृषि यंत्रों का इस्तेमाल सामुदायिक हितों के लिए किया जाना है।
इससे पहले मानव भारती संस्था की ओर से ग्राम संसारी में वन पंचायत सरपंच गजपाल सिंह रावत की उपस्थिति में श्रीजन स्वायत्त सहकारिता समिति, ऊखीमठ के सदस्यों तथा ग्रामीणों को कृषि यंत्रों के प्रयोग के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर ने कृषि में नई तकनीकी के योगदान की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में इन उपकरणों की मदद से कृषि जहां सरल होगी, वहीं आय भी दोगुनी हो सकती है। इस मौके पर मानवभारती संस्था के हिकमत सिंह रावत, गंगा सिंह, देवेंद्र सिंह रावत, वचन सिंह , आशीष, किशन सिंह, रोहित, मुकेश, उमेंद्र सिंह, जगदीश, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।